बाराबंकी। कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 326/2024 धारा 420/467/468/471/447/120बी भादवि में वांछित अभियुक्तगण ,मो0 तैय्यब पुत्र अली अहमद निवासी मोहल्ला दक्षिण टोला बंकी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ,हाजी अबसरुल हक अंसारी पुत्र स्व अनवारुल हक अंसारी निवासी बीपी-510 भीतरी पीरबटावन थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया।