पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते नवादा बिहार से गुड़गांव हरियाणा के लिए जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा जाने से कार चालक की घटनास्थल पर ही हुई दर्दनाक मौत।
कार में बैठे पति, पत्नी और पुत्र समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल सभी लोगो को यूपीडा व 108 एंबुलेंस की मदद से सी एच सी हैदरगढ़ पहुंचाया गया।
जहां पर मौजूद चिकित्सक ने चालक को मृत्यु घोषित कर दिया वहीं सभी घायलो को लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।
वहीं घटना की सूचना पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुआ सड़क हादसा