रामनगर बाराबंकी। रामनगर थाना अंतर्गत महादेव कस्बे में मस्जिद के पास अब्दुल कलाम और मेराज अहमद की दुकान है दोनों दुकानों में बिजली का कनेक्शन भी मस्जिद के पास लगे एक ही विद्युत पोल से है अचानक मेराज की दुकान की विद्युत सप्लाई बंद हो गई।
मेराज ने मस्जिद की छत पर चढ़कर देखा तो किसी ने पोल से तार अलग कर दिया था। मेराज ने अब्दुल कलाम से केबल काटने की बात पूछी तो उसने साफ इनकार कर दिया इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई । देखते-देखतेनकहासुनी मारपीट में बदल गई।
दोनों पक्षों से जमकर लाठी डंडा और ईट गुम्मे चले। मारपीट के दौरान एक पक्ष से अब्दुल कलाम 48 वर्ष पुत्र मोहम्मद असलम ,मोहम्मद अलीम पुत्र कल्लू 38वर्ष मोहम्मद असलम तथा दूसरे पक्ष मेराज अहमद 24 वर्ष पुत्र कल्लू, मकसूद 35 पुत्र इस्माइल, नाजमा 60 पत्नी कल्लू को काफी चोट आई।