मसौली बाराबंकी। खण्ड विकास अधिकारी डा0 संस्कृता मिश्रा ने गुरुवार को क्षेत्र की ग्राम पंचायत नौबस्ता, रजाईपुर बड़ागांव मे हो रहे विकास कार्यो का जायजा लिया तथा कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिये।
ग्राम पंचायत ज्योरी मे बन रहे खेल के मैदान का जायजा लेते हुए खण्ड विकास अधिकारी डा0 संस्कृता मिश्रा, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता खुशबू राय के साथ खेल मैदान मे हो रहे कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्य में गुणवत्तापूर्ण जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत बड़ागांव मे बन रही अन्नपूर्णा योजना के कार्य को समय से पूर्ण करने के साथ पारदर्शिता लाने के निर्देश दिये साथ ही धीमी गति होने पर नाराजगी जताई। ग्राम पंचायत रजाईपुर के खेल मैदान को जल्द से जल्द पूर्ण कर हैंडओवर करने के निर्देश पंचायत सचिव आकिब जमाल को दिये।
निरीक्षण के दौरान ए डी ओ सहकारिता खुशबू राय, ग्राम प्रधान ज्योरी नीरज कुमार, प्रधान रजाईपुर सुरेश चंद्र वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि बड़ागांव नूर मोहम्मद, पंचायत सचिव जैसराम, पंचायत सचिव मो0 आकिब जमाल, तकनीकी सहायक सुरज प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।