हरख बाराबंकी। बाराबंकी पूर्ति निरीक्षक विकास खंड हरख द्वारा विकास खंड हरख की ग्राम पंचायत बंदगीपुर की उचित दर विक्रेता कुसुमा देवी की दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किए जाने तथा कार्डधारकों से संपर्क कर वितरण की जांच किए जाने पर यह तथ्य संज्ञान में आया कि उक्त कोटेदार द्वारा कार्डधारकों का अंगूठा ईपास मशीन पर लगवा लेने के बावजूद कार्डधारकों को वास्तविक रूप से राशन नही दिया जा रहा है।
मानक के अनुसार खाद्यान्न का वितरण न करके प्रति कार्ड 01 से 03 किलो की कटौती की जा रही है,चीनी का निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य लिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त विक्रेता द्वारा जांच के समय स्टॉक एवं वितरण रजिस्टर प्रस्तुत नही किया गया और आंगनवाड़ी योजना के खाद्यान्न का वितरण विगत 03 त्रैमास से न किए जाने आदि अनियमितताओं के आधार पर जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुपालन में कुसुमा देवी उचित दर विक्रेता की दुकान का अनुबन्ध पत्र तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विक्रेता को विधिवत आरोप पत्र जारी किया गया।