घुंघटेर बाराबंकी। इन दिनों बारिश का मौसम चल रहा है। ऐसे में विषैले जीव भी बाहर निकल रहे हैं। लोग सचेत तो रहते हैं, लेकिन आकस्मिक घटना का कोई ठिकाना नहीं होता। ऐसा ही एक झंझकोर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक ही रात्रि में एक ही गांव में दो परिवारों में विषैला सांप के काटने से तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके चलते परिजनों में कोहराम मच गया। एक परिवार के भाई-बहन और दूसरे परिवार का एक छोटा बच्चा सर्पदंश का शिकार हो गया और तीनों की रात्रि में ही मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
वही बच्चों की मौत से परिजनों और गांव में मातम का माहौल पसरा हुआ है। परिजनों ने बताया कि वैस और शबनम को जहरीले सांप ने काटा था। जब उन्हें सीएचसी ले गये। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। वहीं हिमांशु के परिजनों ने भी बताया कि उसे सांप ने डसा तो उसने घरवालों को बताया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।