मसौली बाराबंकी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार एव पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने थाना सफदरगंज में फरियादियों की फरियाद सुन कर अधीनस्थों को निस्तारण का निर्देश दिये। थाना समाधान दिवस में 9 फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायते दर्ज कराई। जिसमे तीन शिकायतों का मौक़े पर ही निस्तारण किया।
थाना सफदरगंज में आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने फरियादियों की समस्याएं सुनी और राजस्व व पुलिसकर्मियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। मुबारकपुर निवासी धीरजा, पूरे औदानपुर निवासी महेश प्रसाद ने जहां जमीनी विवाद को लेकर शिकायत की। किठूरी निवासी मो0 मुशीर पुत्र सलामत रजाईपुर निवासी रामसागर ने पैमाइश की शिकायत की जिलाधिकारी एव पुलिस अधीक्षक ने मौक़े पर तीन शिकायतों का निस्तारण किया
इस मौक़े पर प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह सहित राजस्वकर्मी मौजूद रहे। इसी क्रम मे थाना मसौली मे आयोजित थाना समाधान दिवस मे 10 शिकायते आयी जिसमे प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने 6 शिकायतों का निस्तारण कराया।