ब्युरो रिपोर्ट--
बाराबंकी। असली गुरु वह होता है जिसका शिष्य गुरु से लंबी लकीर खींचे और होनहार पुत्र वह होता है जो अपने पिता की खींची लकीर से लंबी लकीर खींच दे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ हमारे जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने इस लोकसभा चुनाव में यह बात सत्य करके दिखा दी है।
उक्त विचार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद की अध्यक्षता में आयोजित पार्टी की मासिक बैठक में कहीं।
राष्ट्रीय सचिव ने कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए कहा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सबको साथ लेकर चलते हुए पार्टी स्थापना के बाद सबसे बड़ी जीत हासिल कर पार्टी को देश की तीसरे नंबर की पार्टी बनाने में पीडीए मंत्र का अहम योगदान तो है ही साथी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सोच, कार्यकर्ताओं की मेहनत और जोश की बदौलत पार्टी ने यह कामयाबी हासिल की है, साथ ही देशवासियों ने भाजपा को खारिज करते हुए एकता और भाईचारे को मजबूत करने का काम किया है इसलिए हम समाजवादियों की जिम्मेदारी है कि हम सब पार्टी विचारधारा भाईचारे को मजबूत करने का काम करते हुए आगामी 2027 मे होने वाले विधानसभा चुनाव की मजबूती के लिए छात्रों नौजवानों को जोड़ते हुए पीडीए मंत्र को और मजबूत करने का काम करना है तभी हम सब इस तानाशाही सरकार को सत्ता से बेदखल कर पाएंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने कहा देश और समाज में नफरत को बढ़ावा देने वाली मौजूदा सरकार को एकता भाईचारे संघर्ष के साथ पीडीए को मजबूत करके हराया जा सकता है इसके लिए हम सबको एकजुट होकर गांव गांव जाकर जन समस्याओं के साथ-साथ भाजपा की काली करतूत को भी जनता तक पहुंचना इसलिए हम सबको 9 अगस्त क्रांति दिवस से शुरू हो रहे पीडीए जागरूकता अभियान कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए गांव गांव जाकर पार्टी की उपलब्धियां और भाजपा सरकार की नाकामियों को उजागर करने का काम करेंगे।
जिला अध्यक्ष हाफिज अहमद ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देश पर 9 अगस्त क्रांति दिवस से शुरू हो रहे छात्र नौजवान सदस्यता अभियान PDA जागरूकता अभियान को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी फ्रंट संगठनों सहित जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को पेपर लीक, समान कोर्स, फीस वृद्धि, रोजगार, आरक्षण, भ्रष्टाचार एवं आरक्षण में पारदर्शिता, मुफ्त पढ़ाई नए पुस्तकालय, विश्वविद्यालय, महाविद्यालय के निर्माण के लिए पुरजोर आवाज उठाते हुए विश्वविद्यालय महाविद्यालय में शिविर लगाकर संपर्क करना छात्र-छात्राओं से सुझाव लेना संकल्प पत्र भरना छात्र सम्मेलन शिक्षक सम्मेलन संगोष्ठी जैसे कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन करते हुए गांव गांव जाकर PDA वृक्षारोपण एवं पर्चा वितरण कार्यक्रमों का मजबूती से आयोजन करते हुए गरीब गुरबों के हक अधिकारों की रक्षा सुरक्षा की मजबूत दीवार बनने का काम करना है तभी हम 2027 के लक्ष्य को पूरा कर पाएंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधान परिषद सदस्य राजेश यादव राजू ने कहा कि हम पार्टी सिद्धांतों पर चलते हुए जन समस्याओं के खिलाफ तब तक संघर्ष करते रहेंगे जब तक आम जनमानस को महंगाई बेरोजगारी से राहत नहीं मिल जातीं।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा ने कहा कि आमजन मानस और को मजबूत करने के लिए सड़क से लेकर संसद तक का संघर्ष करना पड़े हम करेंगे हम समाजवादी लोग इस जालिम जुल्मी सरकार से आम जनता को मुक्ति दिला कर ही दम लेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री राकेश वर्मा, विधायक गौरव रावत, पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, पूर्व विधायक राम मगन रावत, पूर्व विधायक रतनलाल राव पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा, प्रदेश सचिव हुमायूं नईम खान, राजेंद्र वर्मा पप्पू, राष्ट्रीय सचिव अल्पसंख्यक सभा समीम चौधरी, सुरेश चंद्र गौतम, तरन्नुम निशा, जिला महामंत्री हिमांशु यादव जिला जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा, जिला उपाध्यक्ष पंडित रामचंद्र मिश्रा, कामता प्रसाद यादव, नसीम कीर्ति, श्याम प्रकाश त्रिवेदी, मोहम्मद सबाह, यशवंत यादव, ज्ञान सिंह यादव, मायाराम यादव, दीपक गुप्ता, रामसमुझ यादव, जयसी राम, आकाश यादव, उमाकांत यादव, समीम फन्ने, आशीष सिंह आर्य श्रीमती पूनम यादव, जिला अध्यक्ष इंतखाब आलम नोमानी, अंकित वर्मा, श्रीमती मिथिलेश रावत, माही वर्मा, रीता यादव, आदि प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे।