मसौली बाराबंकी। लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पलहरी गांव मे प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को लगने वाली बकरी बाजार को लेकर छिड़ी जंग मे जहां जिला प्रशासन ने जहां लाइसेंस नवीनीकरण तक बाजार पर रोक लगा दी है वही बाजार मालिक ने शिकायतकर्ता पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए सफदरगंज थाने मे मुकदमा दर्ज करा दिया है।
बताते चले कि सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पलहरी मे काफी वर्षो से हाइवे के किनारे स्थित गाटा संख्या 1992 व 1994 मे प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को बकरी बाजार लगती है गत मार्च मे बाजार का लाइसेंस खत्म होने के बाद भी बकरी बाजार मालिक समीम पुत्र अजीज अपने दबँग साथियो मो0 इमरान पुत्र समीम, साबेज उर्फ़ गोल्डी पुत्र लतीफ, मो0 अहमद पुत्र अज्ञात मो0 आलम् पुत्र सत्तार, साबाज पुत्र अज्ञात नावाब पुत्र अज्ञात के साथ मिलकर दबँगई के बल पर बगैर लाइसेंस के बाजार लगाकर वसूली करते है। यही नही बाजार मे आने वाले बकरी विक्रेता से बाजार मे इंट्री के नाम पर सौ रुपए की रशीद व वापसी पर सौ रुपये की रशीद अपने नाम से छपी रशीद पर काटी जाती है जबकि नियम यह है कि जिला पंचायत से निर्गत की गयी रशीदे काटी जाय। यही नही यदि कोई बकरी व्यापारी व पालक विरोध करते है तो उक्त दबँग लोग मारपीट पर उतारू हो जाते है। बकरी बाजार मे होने वाली अवैध वसूली को लेकर विगत दिनों भारतीय जनता पार्टी के हिन्दुस्तान पिछड़ा मॉर्चा अल्पसंख्यक के प्रदेश अध्यक्ष मो0 इस्माइल पुत्र मो0 इब्राहिम ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित जिला प्रशासन को शिकायती पत्र देकर दबँगा द्वारा प्रतिमाह 40 लाख रुपये से अधिक वसूली का आरोप लगाया। शिकायतकर्ता की शिकायत को संज्ञान मे लेते हुए जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ने लाइसेस जब तक् लाइसेस निर्गत न हो तब तक बाजार संचालन पर रोक लगा दी है।
बकरी बाजार मालिक समीम पुत्र अजीज ने पैसे एव दबँगई के बल पर ही शिकायतकर्ता के ऊपर वसूली का मुकदमा दर्ज करा दिया है सीओ सदर सुमित त्रिपाठी के आदेश पर सफदरगंज पुलिस ने शिकायतकर्ता को दबँग एव बाजार से प्रत्येक माह 50 हजार रुपये वसूली का आरोप लगाते हुए धारा 384 व 506 का मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित शिकायतकर्ता उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगायी है।
( रोक के बाद भी लग रही बाजार )
लाइसेस अवधि समाप्त होने के बाद भी बकरी बाजार लगाकर हो रही वसूली को लेकर गत 26 जुलाई को जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ने बाजार मालिक मो0 शमीम को पत्र जारी कर लाइसेस जारी होने तक बाजार संचालन पर रोक लगा दी है फिर भी दबँग बकरी बाजार मालिक अपने गुर्गो के साथ बाजार के स्थान के बजाय हाइवे के दोनो पटरियो पर बाजार का संचालन कर वसूली कर रहा है।
( हाइवे पर लगने वाली बाजार के चलते अब तक हो चुके है कई हादसे)
अति व्यस्तम राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध रूप से लगने वाली बकरी बाजार एव उसमे आने वाले वाहनो को तीतर बीतर खड़ा करने से कई हादसे हो चुके है अब तो हाइवे के दोनो ओर पटरियो पर बाजार लगने से हादसे के अधिक संभावना बन गयी है समय रहते प्रशासन अवैध रूप से संचालन हो रहे बकरी बाजार पर रोक नही लगायी तो बड़े हादसे से इंकार नही किया जा सकता है ।