फतेहपुर बाराबंकी । कल्याणी नदी में एक प्लास्टिक के बोरे में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पूरा मामला बाराबंकी में फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुतबापुर का है। जहां क्षेत्र के कुछ लोगों ने कल्याणी नदी की धारा में बह रहे एक प्लास्टिक के बोरे को देखा। जिसमें किसी महिला का शव बंधा हुआ था। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद फतेहपुर थाने की पुलिस कई टीमों के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने बोर को नदी से निकालवाया।
फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस किसी अन्य स्थान पर महिला की हत्या करने के बाद शव को प्लास्टिक के बोरे में डालकर नदी में फेंकने की आशंका जता रही है। क्योंकि महिला के शरीर पर चोट के गंभीर निशान थे और गले में प्लास्टिक की रस्सी बंधी हुई थी।