जैदपुर बाराबंकी । नगर पंचायत ज़ैदपुर में निर्वाचित सभासदो ने अधिशाषी अधिकारी आलोक वर्मा को अपना सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा । सभासदों ने अपने मांग पत्र में वार्डों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होना जिससे जगह-जगह कूड़ा पड़ा होने से व्यापक संक्रमण से बीमारियों से जनता पीड़ित है । अवाम को अपनी जरूरतों के लिए जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र में छः या सात महीने से भी अधिक समय लग रहा है जिसको 15 दिनों के अन्दर जारी करने और डेली वेजेज सफाई कर्मचारियों को वेतन काट कर नहीं उनकी उपस्थिति के अनुसार वेतन देने और गलत कटा वेतन पुनः वापस देने और नगर में छोटी छोटी नालियों पर पत्थर रखवाने और जल की आपूर्ति का समय निर्धारित करने तथा नगर में लगे वाटर कूलर अधिकांश खराब रहते हैं जिनको समय रहते दुरुस्त कराने और बोर्ड बैठक जो पिछले सात महीनो से नहीं हुई है उसे शासन के निर्देशानुसार प्रति माह कराने की मांग अधिशाषी अधिकारी आलोक वर्मा को सौंपा है। मांग पत्र में सभासद मोहम्मद कासिम, अबु सुफियान अंसारी, अबसार अंसारी, राम सिंह , मो अबसार प्रतिनिधि सभासद मो कलीम, मो नसीम , साएम मेंहदी, आदि सभासद उपस्थित रहे ।