नवाबगंज बाराबंकी। बज्में रहमत बाराबंकी रजिस्टर्ड कमेटी 2692 के द्वारा जलसा ए ईद मिलादुन्नबी व ज़ुलुसे पर्चेम ए मोहम्मदी सल्लल्लाहु तआला अलैही वसल्लम को लेकर एक अहेम मीटिंग मदरसा गोसिया भितरी पीरबटावन मैं की गई मीटिंग की सदारत बज्में रहमत बाराबंकी के सदर अब्दुल हक एडवोकेट की सदारत में की गई मीटिंग का आगाज कारी अजीम मसायखी, साहब की तिलावते कलाम पाक से की गई।
मीटिंग का मुख्य एजेंडा जलसा ईद मिलादुन्नबी जुलूस ए पर्चेम मोहम्मदी को कैसे किया जाए इस पर सभी ने अपनी राय दी जिसमें यह तय पाया गया है कि सभी की सहमति से आगामी आने वाले जुलूस ए पर्चेमे मोहम्मदी 12 रबि उल अव्वल शरीफ के दिन जुलूस के दौरान किसी प्रकार का वाहन व डी,जे लाना सख्त मना है आप सभी से गुजारिश है की किसी प्रकार का वाहन व डीजे जुलूस में ना लाएं और जिन हजरात को लंगर करना हो तो वह किसी जगह पर अपना स्टार लगाकर लंगर तकसीम करें मीटिंग का समापन सलातो सलाम से कारी कलाम साहब ने किया गया व बज्में रहमत के सदर मरहूम हाफिज इशरत अली अंसारी, जनरल सेक्रेटरी मरहूम हाजी नसीरूल हक अंसारी, उपाध्यक्ष मरहूम जलील यार खां वारसी के लिए दुआ ए मगफिरत की गई।
अगली मीटिंग 1 सितंबर दिन इतवार समय 2:00 बजे मदरसा गौसिया में की जाएगी आप सभी हजरात से गुजारिश है के जलसा और जुलूस को कामयाब बनाने के लिए मीटिंग में जरूर आए इस मीटिंग में मुख्य रूप से कारी अजीम मस्यखी, कारी कलाम बंकी, सदर अब्दुल हक (एडवोकेट),सेक्रेटरी शरीफ उल हक (जफर अंसारी), ताज बाबा राईन सैयद हबीब मियां रज्जाकी, हाफिज वकास अंसारी , हाजी इदरीस पान वाले, सिद्दीक चौधरी, एजाज सेक्रेटरी नूरी मस्जिद, इरफान ठेकेदार,मोइनुद्दीन अंसारी,हाजी कुर्बान, मौलाना कलीम हनफी, फुजैल अहमद अंसारी हमीदुल्लाह रईन, वली उर रहमान, मोहम्मद आजम, रईस अंसारी, अशरफ आलम, सफीक हकीम धरारा, मोहम्मद तालिब,, मोहम्मद अलीम, अरमान हुसैन, नुरुल हुदा अंसारी, हाफिज अनीस, अनस अहमद, मोहम्मद रयान, मोहम्मद अकमल, बड़ी संख्या में पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।