गनेशपुर बाराबंकी। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान गनेशपुर ,बाराबंकी में डायट प्राचार्या श्रीमती अमिता सिंह के नेतृत्व मे चल रहे तीन दिवसीय सेवारत गणित प्रशिक्षण का समापन किया गया। तीन दिवसीय गणित प्रशिक्षण में गणित विषय की नवाचारी शिक्षण विधियों, गणित किट के प्रयोग तथा शिक्षण योजना के द्वारा गणित विषय को रोचक व प्रभावशाली ढंग से कक्षा कक्ष में बच्चों के अधिगम स्तर मे वृद्धि करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। जिससे छात्रों के मन में गणित विषय के प्रति डर को दूर किया जा सके।
इस कार्यक्रम में गणित प्रभारी प्रवक्ता श्रीमती शिखा साहू के नेतृत्व में संदर्भदाता संदीप सिंह, सियाराम,अनूप सिंह,कवि सक्सेना व विजय प्रकाश ने बड़े ही रोचक और प्रभावशाली ढंग से गणितीय अवधारणा व शिक्षण विधियां पर चर्चा परिचर्चा की गई।
जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से आए हुए अध्यापकों ने प्रशिक्षण में अनुशासित ढंग से प्रतिभाग किया। समापन कार्यक्रम में डायट प्राचार्य द्वारा किया गया।तत्पश्चात प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।कार्यक्रम में प्रवक्ता जहीर अहमद प्रवक्ता लाल चंद्र व प्रवक्ता अभिसारिका वर्मा ने अपना सहयोग प्रदान किया।