गणेशपुर बाराबंकी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गणेशपुर बाराबंकी में उप शिक्षा निदेशक एवं डायट प्राचार्या अमिता सिंह के मार्गदर्शन में जनपद के प्राथमिक,उच्च प्राथमिक, कंपोजिट और कस्तूरबा विद्यालयों में स्थापित किए गए स्मार्ट क्लासेस के एक दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला तृतीय दिवस का आयोजन किया गया। प्रतिभागी के रूप में ब्लाक हरख , बनिकोडर, हैदरगढ़, बंकी के प्रधानाध्यापक ,इंचार्ज प्रधानाध्यपक एवं वार्डन ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । नोडल प्रवक्ता लाल चंद ने बताया कि जनपद स्तरीय संदर्भदता अभिसारिका वर्मा, टी सी एल ट्रेनर अली नाजमी, एल एम एस ट्रेनर नवीन शर्मा, योगेश शर्मा आदि के द्वारा बड़े ही मार्मिक ढंग कॉन्टेंट प्रस्तुत किया आईसीटी प्रभारी,नोडल प्रवक्ता ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्मार्ट क्लासेस में दक्ष होकर शिक्षक अपने स्कूलों निपुण बनाने में सक्षम होंगे इस अवसर पर प्रवक्ता जहीर अहमद, मती कीर्ति अवस्थी एवं डायट का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।