सूरतगंज बाराबंकी। ब्लॉक सूरतगंज क्षेत्र के गौरा पुरवा मजरे गौराचक स्थित देवी मां के स्थान पर मां भगवती मंदिर का भूमि पूजन नवरात्रि के पांचवें दिन आज सोमवार को पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर किया गया। मंदिर निर्माण की अगुवाई रामनरेश वर्मा, बाबूराम रावत, सूरज लाल शर्मा कर रहे हैं। मंदिर में सहयोग दे रहे इसी गांव निवासी नन्हू रावत ने बताया कि नवरात्रि के दूसरे दिन फतेहपुर ब्लॉक के गुरसेल में स्थित माता अष्टभुजी मंदिर से भगवती मंदिर निर्माण के लिए नीव की ईट लाई गई है। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण में गांव सहित क्षेत्र के सभी सनातन प्रेमी सहयोग दे रहे हैं।
इस दौरान ग्राम पंचायत सदस्य महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह सरल, बजरंगदल जिला सह संयोजक विनय वर्मा, पिंकू रावत, गिरीश कुमार, गुड्डू रावत,महेश वर्मा, कृपाल वर्मा, आसाराम, विशाल, दिनेश, हंसराज, गजानन, गुरशरण,शिवकुमार , जयचंद सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे। बता दें कि जन सहयोग से बीते अप्रैल माह में मंदिर भूमि के चारों ओर चहरदिवारी का निर्माण हो चुका है। रामनरेश ने बताया कि क्षेत्र के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है मां भगवती की कृपा से बहुत जल्द मंदिर का निर्माण संपन्न होगा। इसके उपरांत प्राण प्रतिष्ठा के साथ-साथ भव्य भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। मंदिर की भूमि पूजन के उपरांत महिला पुरुषों ने मिलकर देवी गीत गाकर माता रानी के खूब जयकारे लगाए,जयकारों से इलाका गूंजायमान हो उठा।