बाराबंकी । जिले में देवा थाना क्षेत्र के टीकापुर गांव के पास स्थित कल्याणी नदी में बीते दो दिनों से एक विशालकाय मगरमच्छ देखा जा रहा है। इस घटना से आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि मगरमच्छ नदी के किनारे और आसपास के खेतों में दिखाई देता है, जिससे खेतों पर काम करने वाले किसानों और स्थानीय लोगों में डर का माहौल है।
बता दें कि ग्रामीणों ने नदी में विशालकाय मगरमच्छ देखने के बाद इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी, लेकिन अधिकारियों की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अधिकारियों और कर्मचारियों के मौके पर न पहुंचने से ग्रामीणों में रोष बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो दिन से मगरमच्छ दिख रहा है। हमने वन विभाग को सूचना दी थी, लेकिन अभी तक कोई नहीं आया। डर के कारण अब खेतों पर काम करने जाने से भी डर लग रहा है। वन विभाग की इस लापरवाही से न केवल ग्रामीण भयभीत हैं, बल्कि उनके गुस्से का माहौल भी बन रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है।