बाराबंकी। जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम लगभग 7 बजे एक अनुबंधित बस चालक के साथ दबंग युवकों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। घटना रामनगर चौराहे पर हुई, जब इन दबंग युवकों ने बस को रुकवा कर चालक के साथ मारपीट की मारपीट के दौरान मौके पर हड़कंप मच गया वहीं दबंग युवक ड्राइवर को पीटने के बाद मौके से फरार हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक से पूछताछ की और मामले में कार्रवाई शुरू की है।
पूरा मामला रामनगर थाना क्षेत्र के रामनगर चौराहे का है। बताया जा रहा है कि रामनगर चौराहे पर कुछ दबंग युवकों ने बस को रुकवाकर चालक को बुरी तरह पीटा है। यह हमला यात्रियों और आसपास खड़े लोगों के सामने हुआ, लेकिन किसी ने हस्तक्षेप करने की कोशिश नहीं की। मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। घटना के बाद पीड़ित बस चालक ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक रामनगर कस्बे के ही रहने वाले हैं। पुलिस अब आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है। यह मामला क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है, क्योंकि व्यस्त चौराहे पर हुई इस घटना ने दबंग के हौसले कितने बुलंद है इसको उजागर किया है। लोगों ने ऐसे दबंग पर कार्रवाई की मांग की है।