बाराबंकी। जिले में राजस्व प्रशासन लगातार अवैध प्लाटिंग और अवैध निर्माणों पर बुलडोजर की कार्रवाई कर रहा है। इस कार्रवाई के तहत नगर कोतवाली क्षेत्र के बड़ेल में अवैध तरीके से बिना नक्शा पास कराए बनाए गए समृद्धि क्लब एंड रिसोर्ट पर नवाबगंज एसडीएम ने पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर चलवाया। बुलडोजर चलवाते हुए समृद्धि क्लब एंड रिसोर्ट का मुख्य गेट तोड़ दिया गया। लगातार हो रही बुलडोजर की कार्रवाई के बाद अवैध तरीके से प्लाटिंग करने वाले और अवैध तरीके से भवन बनाने वालों में हड़कंप है। कार्रवाई के दौरान एसडीएम ने कहा कि जहां-जहां पर अवैध प्लाटिंग और भावनाओं का निर्माण कराया गया है, वहां-वहां हम लोग बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रहे हैं।
बता दें कि विनियमित क्षेत्र में प्लाटिंग करने और भवन निर्माण करने पर नक्शा पास करना अनिवार्य होता है। लेकिन कुछ प्रॉपर्टी डीलर बिना नक्शा पास कराए ही अवैध तरीके से प्लाटिंग और मकान का निर्माण करवा रहे हैं। नवाबगंज तहसील व नगर कोतवाली के विनियमित क्षेत्र में बड़ेल स्थित समृद्धि क्लब एंड रिसोर्ट का भी बिना नक्शा के अवध प्लाटिंग और निर्माण किया गया था। जिसको लेकर राजस्व प्रशासन ने कई बार नोटिस भी जारी की। लेकिन नोटिस जारी होने के कई महीने बाद भी समृद्धि क्लब एंड रिसोर्ट का नक्शा पास नहीं कराया गया।
बुधवार को नगर कोतवाली पुलिस के साथ नवाबगंज एसडीएम आर जगत साई ने समृद्धि क्लब एंड रिसोर्ट पर बुलडोजर चलवा दिया। बुलडोजर चलवाते हुए समृद्धि क्लब एंड रिसोर्ट का मुख्य गेट तोड़ दिया गया। कार्रवाई के दौरान नवाबगंज तहसील के एसडीएम आर जगत साई ने बताया कि बाराबंकी में विनिमित क्षेत्र में जहां-जहां नक्शा पास नहीं हुआ है, पहले आदेश हो चुका है उसके बाद भी बहुत जगहों पर अभी भी नक्शा पास नहीं हुआ है, वहां-वहां हम आदेश का अनुपालन कर रहे हैं। एसडीएम ने आगे बताया कि जहां-जहां अवैध कंस्ट्रक्शन हो रहें हैं, अवैध प्लाटिंग हो रही है इनके खिलाफ हम कार्रवाई कर रहे हैं।