नवाबगंज बाराबंकी । बाराबंकी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बालाजी ग्रुप आफ स्कूल द्वारा छठी स्पोर्ट्स मीट "उड़ान 2024" का भव्य आयोजन किया गया। बालाजी का बचपन स्कूल के कक्षा 2 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों ने 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर लंबी कूद आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
इस मौके को और भी खास बनाते हुए इन बच्चों ने यह साबित कर दिया कि वह एक बार फिर से इस मैदान में अपनी प्रतिभा का परचम लहराने के लिए तैयार है विद्यालय के प्रबंधक अंकुर माथुर सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ किया ।
अंकुर माथुर ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आज के समय में बच्चों का मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास का होना भी बहुत आवश्यक है साथ ही उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से ही हमें जीवन में आने वाले कठिन परिणाम का सामना करने का आत्म बल प्राप्त होता है ।
100 मीटर में प्रथम स्थान पर ग्रुप ए से बालक एवं बालिका वर्ग से अखिल कुमार,इशिता यादव द्वितीय स्थान पर मोहम्मद अयान,श्रेया जैन तृतीय स्थान पर तालिब राजा एवं अक्षरा शुक्ला रहीं।
ग्रुप बी से प्रथम स्थान पर अमानत, हुजैफा द्वितीय स्थान पर आद्रिका शुक्ला ,आरुष रावत तृतीय स्थान पर आद्रिका तिवारी देवांश गुप्ता रहे ।
तथा ग्रुप सी से प्रथम स्थान पर भव्या सिंह कृष्णा शुक्ला द्वतीय स्थान पर ईशानी गुप्ता अर्शित वर्मा तथा तृतीय स्थान पर वृष्टि सिंह प्रक्षाल जैन रहे।
ग्रुप ए से 200 मीटर रेस में प्रथम स्थान पर इशिता यादव, मोहम्मद अयान द्वितीय स्थान पर श्रेया जैन आरुष खान एवं प्रतिष्ठा पर अक्षर श्रीवास्तव रोहन सिंह रहे।
ग्रुप डी से प्रथम स्थान पर आद्रिका तिवारी तेजस शर्मा द्वितीय स्थान पर शगुन वर्मा हर्ष यादव तृतीय स्थान पर शानवी सिसोदिया एवं मोहम्मद हुजैफा रहे ।
ग्रुप सी से प्रथम स्थान पर भव्य सिंह रक्सौल जैन द्वितीय स्थान पर प्रतिदिन रौनक सिंह रौनक सिंह तथा तृतीय स्थान पर अंशिका गुप्ता देवांश पटेल रहे ग्रुप बी और ग्रुप सी से प्रथम स्थान पर आद्रिका शुक्ला तेजस वर्मा परिणीति सिंह और रौनक सिंह द्वितीय स्थान पर शुभम वर्मा उत्तर शर्मा हर्षित वर्मा वही तिथि स्थान पर अमानत हर्ष यादव ईशानी गुप्ता रमन चतुर्वेदी रहे ।
लॉन्ग जंप में ग्रुप बी से प्रथम स्थान पर शगुन रस्तोगी गम तिवारी द्वितीय स्थान पर आशीष शुक्ला उत्कर्ष तृतीय स्थान पर स्तुति वर्मा, तैय्यब इस्लाम तथा ग्रुप 'सी' से प्रथम स्थान पर हिबा सिराज, कृष्णा शुक्ला द्वितीय स्थान पर महक पटेल, शीर्ष तिवारी तथा तृतीय स्थान अनन्या सिंह, आयुष ने प्राप्त किया।