नवाबगंज बाराबंकी। के डी सिंह बाबू स्टेडियम में बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल के द्वारा आयोजित छठी स्पोर्ट्स मीट "उड़ान 2024" के दूसरे दिन भी बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया जिसमें कक्षा प्ले ग्रुप,नर्सरी एल केजी तथा कक्षा 2 से लेकर 8 तक के सभी बच्चों ने सैक रेस,बैडमिंटन,पिकअप द फ्लैश कार्ड,क्रॉल रेस तथा बैग पैक रेस आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
कार्यक्रम की सबसे पहले बालाजी किड्स की प्रधानाचार्या निखत परवीन एवं बालाजी किड्स कंपनी बाघ की प्रधानाचार्या में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बाराबंकी आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ प्राची उमराव को शाल पहनकर एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका सम्मान किया।
स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन बालाजी किड्स सिविल लाइन ब्रांच क्रॉल रेस में कक्षा प्ले ग्रुप से प्रथम स्थान पर निशंक द्वितीय स्थान पर अमोलिक तृतीय स्थान पर रियांश सिंह तथा सांत्वना पुरस्कार प्रणव निगम और युवराज सिंह ने प्राप्त किया। पिक द फ्लैश कार्ड में प्रथम स्थान अमिश्का श्रीवास्तव द्वितीय स्थान पर आयमा फातिमा तृतीय स्थान पर रियांश सिंह तथा सांत्वना पुरस्कार सक्षम सिंह और अवनी वर्मा ने प्राप्त किया।
बालाजी किड्स कंपनी बाग ब्रांच से पिक द फ्लैश कार्ड में कक्षा प्ले ग्रुप एवं नर्सरी से प्रथम स्थान मोहम्मद यूसुफ अक्षांश यादव आइज़ा खान द्वितीय स्थान अथर्व सिंह सिद्धार्थ पटेल, अथर्व धानुक तृतीय स्थान तनिष्क वर्मा श्रेयांश वर्मा तथा सांत्वना पुरस्कार वहाज़ कफील वियांश, अन्वी ,अतुल अनाया एवं अवंतिका सिंह ने प्राप्त किया तथा क्रॉल रेस में प्रथम स्थान पर अथर्व सिंह, अथर्व धानुक, अक्षांश यादव द्वितीय स्थान पर मोहम्मद युसूफ,आइज़ा खान अतुल्य पटेल तृतीय स्थान पर वेयांश ,आदवित सिद्धार्थ तथा सांत्वना पुरस्कार पर समरा शेख वहाज़ अनाया तिवारी अवंतिका अनविया तथा कार्तिक ने प्राप्त किया वहीं बालाजी का बचपन हेड ब्रांच से पिक द फ़्लैश कॉर्ड में प्रथम स्थान उम्मे साफिया समृद्धि पांडेय खतीजा वकार दुतीय स्थान अब्दुल्लाह जिनिशा कियांश तृतीय स्थान राशिका मोहम्मद हज़ला आंजनेय था सांत्वना पुरस्कार नवीश श्रेष्ठ अदीबा मोहम्मनद अली सक्षम गुप्ता ने प्राप्त किया
इस अवसर पर बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल के अध्यक्ष रविन्द्र माथुर चंद्र शेखर कांडपाल सविता कौर निखत परवीन अल्पना कौर आदि मौजूद थे