नवाबगंज बाराबंकी। प्रदेश की जनता योगी सरकार के कुशासन से त्राहि त्राहि कर रही है सरकार की नाकामियों से पर्दा उठाने के लिए और सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए 18 दिसंबर 2024 दिन बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय की अगुवाई में जनपद से हजारों कांग्रेस जन राजधानी पहुंचकर विधानसभा का घेराव करेंगे और सोई हुई सरकार से जवाब मांगेंगे।
उक्त आशय की जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में दी। प्रेस वार्ता में प्रदेश सचिव आदर्श पटेल, मीडिया प्रभारी सरजू शर्मा, नगर अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा फोटो वाला, युवक कांग्रेस अध्यक्ष सिकंदर अब्बास रिजवी, अल्पसंख्यक अध्यक्ष दिलशाद वारसी, अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष विजयपाल गौतम, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मोनू मुख्य रूप से मौजूद थे।
कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने प्रेस वार्ता में बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर विधानसभा का घेराव बिजली कंपनियों के निजीकरण की साजिश, किसानों की समस्याओं, युवाओं की समस्याओं, प्रदेश की बदहाली, प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था आदि समस्याओं को लेकर होगा क्योंकि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है और अपनी नाकामी छुपाने के लिए सिर्फ धार्मिक तुष्टिकरण की नीति अपना रही है प्रदेश की हर समस्या का जवाब योगी सरकार के पास बस हिंदू मुसलमान है इनके द्वारा आए दिन कोई ना कोई धार्मिक उन्माद फैलाने वाला एजेंडा तैयार किया जाता है ताकि सरकार अपनी नाकामियों पर पर्दा डाल सके भाजपा सरकार द्वारा चंद गुजराती कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए बिजली कंपनियों का निजीकरण तब किया जा रहा है जब आगरा और ग्रेटर नोएडा में बिजली का निजीकरण असफल साबित हो चुका है भाजपा सरकार के कुशल एवं तानाशाही के खिलाफ हम सड़क पर उतरकर संघर्ष करेंगे और प्रदेश की गूंगी बहरी डबल इंजन की सरकार को जनता की आवाज को सुनने के लिए मजबूर करेंगे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव आदर्श पटेल ने प्रदेश की जन विरोधी भाजपा सरकार की निंदा करते हुए कहा कि प्राथमिक स्कूल के बच्चों को कड़ाके की ठंडक में जूते मोजे स्वेटर नहीं मिल मिल रहे हैं पूरे प्रदेश में कानून का राज खत्म हो गया है प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है नौजवान डिग्री लेकर सड़क पर घूम रहा है कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार की गलत नीतियों का विरोध पर जोर से करेगी।
प्रेस वार्ता के समापन के अवसर पर 18 दिसंबर 2024 को कांग्रेस पार्टी के विधानसभा घेराव का पोस्टर भी जारी किया गया पत्रकार वार्ता में मोहम्मद इरफान कुरैशी, राम हरख रावत, अजीत वर्मा, प्रशांत सिंह मोहम्मद जीशान, मोहम्मद इजहार एडवोकेट भी मौजूद थे।