हैदरगढ़ बाराबंकी। जिले के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ्तार कंटेनर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। मौत की खबर से मृतक युवक के परिवार में मातम छा गया परिवार का रो रो कर बुरा हाल है, परिजन इस असामयिक घटना से सदमे में हैं वहीं गांव में भी शोक की लहर है।
घटना हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर ग्राम्यांचल महाविद्यालय के सामने हाईवे पर बने कट पर हुई। हादसे में बम्हरौली गांव निवासी दुर्गेश सिंह (24) की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंची हैदरगढ़ पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल युवक को तुरंत एंबुलेंस के जरिए लखनऊ ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं दुर्गेश की मौत की खबर से परिवार में मातम छाया हुआ है, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजन इस असामयिक घटना से सदमे में हैं वहीं गांव में भी शोक की लहर है।