ब्युरो रिपोर्ट--
मसौली बाराबंकी। आदर्श ग्राम पंचायत चंदवारा मे निर्मित अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष अरविन्द मौर्य ने फीता काटकर किया उद्घाटन पश्चात उपस्थित ग्रामीणों से रूबरू होते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अरविन्द मौर्य ने कहा कि कार्डधारकों में अनाज का वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ कराया जा रहा है। अन्नपूर्णा भवन बन जाने से कार्डधारकों को अब यहां से अनाज के साथ रोजमर्रा की वस्तुएं भी मिल सकेंगी।
उन्होंने कहा कि अन्नपूर्णा भवन में मिलने वाली सुविधाओं एवं योजना के संचालन में पारदर्शिता आएगी। यह एक तरह की मॉडल दुकानें होंगी, यहां से उचित दर खाद्यान्न के अलावा रोजमर्रा की वस्तुएं भी मिलेंगी। संबंधित ग्राम पंचायत के लोगों को एक ही स्थान पर अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी जिससे उनको भटकना नहीं पड़ेगा तथा सीएससी जनसेवा केंद्र पर मिलने वाली सुविधाएं जैसे आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र आदि अब मॉडल उचित दर की दुकान पर मिलेंगी। इससे ग्राम पंचायत के व्यक्तियों को ऑनलाइन काम के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं रहेगी। इस दौरान गरीब कार्ड धारको को भाजपा मंडल अध्यक्ष केवल प्रसाद वर्मा द्वारा कंबल का वितरण किया गया।
इस मौक़े पर पूर्ति निरीक्षक इमरान अहमद, भाजपा मंडल अध्यक्ष केवल प्रसाद वर्मा, ग्राम प्रधान रमेश जयसवाल, प्रतिनिधि पप्पू जयसवाल, कोटेदार दीपक राजपूत, कमलेश वर्मा, धनीराम प्रजापति, अखिलेश यादव, श्यामलाल प्रजापति, रोहित राजपूत सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।