मसौली, बाराबंकी। ब्लॉक मसौली के पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय करपिया में शनिवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान विनोद कुमार वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नन्हें मुन्हे बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देकर सभी का मनमोह लिया। आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में चक्रक्षेपण बालक वर्ग में अभय वर्मा व भाला फेंक में अंश वर्मा, चक्रक्षेपण बालिका वर्ग में रुकसार, खोखो, बैडमिंटन, कबड्डी,दौड़ ,रिले रेस,बालीबाल में बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार जीते।
सभी प्रतिभागियों को ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक द्वारा मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम आयोजक विद्यालय प्रधानाध्यापक ,एसआरजी अवधेश कुमार पांडेय ने पीएमश्री विद्यालय में संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में अभिभावकों, एसएमसी सद्स्यों के साथ विचारों को साझा कर सभी से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजे।अगस्तया इंटरनेशनल फाउंडेशन के इग्नेटर प्रिंस पाल वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि अगस्तया इंटरनेशनल फाउंडेशन की चलित विज्ञान प्रयोगशाला जो सरकारी स्कूल के बच्चों को प्रयोग विधि द्वारा सीखने का कार्य कराती है। जिसमें विज्ञान मॉडल के द्वारा बच्चों को विज्ञान से अनवरत जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।इस मौके पर शिक्षिका तकदीस फातिमा ,सर्वेश कुमारी,गरिमा, अंकिता, मंजू,रश्मि,शिखा सिंह, बृजेश कुमार,अजरा खातून सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।