सतरिख बाराबंकी। जिले में सतरिख थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां 22 वर्षीय प्रमोद कुमार का शव घर से कुछ दूर नगर कोतवाली क्षेत्र के दारापुर के समीप एक अमरूद के पेड़ से लटकता पाया गया। मृतक के शरीर पर चोट और कटने के निशान देख परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
बता दें कि प्रमोद के पिता रमेश कुमार के अनुसार उनका बेटा सुबह 5 बजे शौच के लिए निकला था। उसका मोबाइल और डब्बा पास के तालाब के किनारे मिला है। घटनास्थल पर खून के निशान और प्रमोद के शरीर पर चोट के निशान पाए गए है, जिससे परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। प्रमोद का आज शुक्रवार को ही गौना था और उसकी शादीशुदा जिंदगी शुरू होने से पहले ही उसकी पत्नी विधवा हो गई।
परिजनों में इस घटना को लेकर गहरा शोक है। मृतक प्रमोद की एक व्यक्ति से अनबन की चर्चा है, जिससे घटना में उसकी संलिप्तता को लेकर संशय बना हुआ है। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर मणि त्रिपाठी ने बताया कि मामला संदिग्ध है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।