ब्युरो रिपोर्ट--
नवाबगंज बाराबंकी। जिले में कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में सोमवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महिलाओं और बालिकाओं को विभिन्न मुद्दों पर जागरूक किया। इसमें महिला सशक्तिकरण, साइबर अपराध, घरेलू हिंसा से सुरक्षा, दहेज प्रतिषेध, बाल विवाह रोकथाम और कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न जैसे विषय शामिल थे।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और बालिकाओं से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे वूमेन पावर लाइन (1090), पुलिस आपातकालीन सेवा (112), सीएम हेल्पलाइन (1076), चाइल्ड हेल्पलाइन (1098), वन स्टॉप सेंटर (181), और साइबर हेल्पलाइन (1930) के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा की महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करना समाज के विकास के लिए आवश्यक है।
जागरूकता के माध्यम से ही वे अपने अधिकारों को पहचान सकेंगी और सशक्त बनेंगी। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि सुरक्षा और सशक्तिकरण हमारी प्राथमिकता है। यह कार्यक्रम समाज में महिलाओं और बच्चियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान देने वाली महिलाओं और बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें जूडो प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाएं, टीकाकरण और स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान देने वाली आशा बहुएं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यरत स्टाफ नर्सें, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने वाली महिला पुलिसकर्मी, और उच्च शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राएं शामिल थीं। सम्मानित होने वाली एक महिला ने कहा की इस तरह का सम्मान हमें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। प्रशासन का यह प्रयास बेहद सराहनीय है।