लोनिकटरा बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ हर्षित चौहान के पर्यवेक्षण में थाना लोनीकटरा पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर ग्राम जरौली, अन्डर पास से *डकैती की योजना बना रहे 06 अभियुक्तों में से 04 शातिर अभियुक्तों* प्रदीप कुमार रावत पुत्र रामफेर, संदीप कुमार रावत पुत्र मेवालाल, राहुल पुत्र राजेश, अजय कुमार पुत्र विशेषर, को गिरफ्तार किया गया। 02 लोग मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहें। अभियुक्तगण के कब्जे,निशांदेही पर चोरी के सोने चांदी के जेवरात व बर्तन एवं 01 अदद अवैध .315 बोर तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद कर मु0अ0सं0 297/2024 धारा 310(4)/ 310(5) बी0एन0एस0 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्तगण व उनके अन्य साथियों का एक गैंग है, जो रेकी करने के पश्चात घर को चिन्हित कर लेते है तत्पश्चात चोरी की घटना कारित करते हैं तथा प्राप्त रुपयों को आपस में बांट लेते हैं। अभियुक्तगण द्वारा थाना लोनीकटरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सरैयाडीह तथा ग्राम रबडहिया में चोरी की घटनाएं कारित की गई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना लोनीकटरा पर 03 मुकदमें पंजीकृत हैं जिसका सफल अनावरण किया गया। अभियुक्तों को डकैती की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया व अन्य फरार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है।
डकैती की योजना बना रहे 04 शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,चोरी की 03 घटनाओं का किया अनावरण,कब्जे निशांदेही पर चोरी किये गए सोने-चांदी के जेवरात व 01 अदद अवैध तमंचा व कारतूस किया बरामद
अगस्त 31, 2024
0
ब्युरो रिपोर्ट--
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें