नवाबगंज बाराबंकी। निदेशक स्कूली शिक्षा साक्षरता मिशन भारत सरकार श्री उमेश प्रताप सिंह द्वारा आज कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय देवा का निरीक्षण किया गया । जिसमें समस्त स्टाफ और बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति पायी गई। विद्यालय में साफ सफाई बेहतर पायी गई। बच्चों को भोजन मेनू के अनुसार दिया जा रहा है। विद्यालय के शैक्षिक गुणवत्ता से काफी प्रभावित हुए।
निदेशक द्वारा बच्चों से जिस भी विषय पर भी चर्चा की गई , बच्चों द्वारा अच्छे तरीके उनका उत्तर दिया गया। निदेशक स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता भारत सरकार ने शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि विद्यालय में शिक्षक काफी मेहनत और संरचनात्मक दृष्टिकोण से बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर छात्राओं में करियर के प्रति जागरूकता एवं संप्रेषण क्षमता काफी बेहतर है।
इस दौरान पर वार्डन अंकिता वर्मा, शिक्षिका सीमा राय, रूबी प्रभाकर, प्रियंका, शिक्षक अभिषेक सिंह, विवेक सहित राज्य परियोजना की टीम उपस्थित रही।