बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सुमित त्रिपाठी पर्यवेक्षण में थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा को मैनुअल एन्टेलीजेन्स के आधार पर मु0अ0सं0 304/2024 धारा 303(2)/317 भारतीय न्याय संहिता सम्बन्धित अभियुक्तगण आफताब अहमद पुत्र खलील अहमद निवासी ग्राम सिपहिया थाना देवा जनपद बाराबंकी, संदीप निषाद पुत्र बदलू, राज यादव उर्फ नन्दलाल पुत्र रामहेत निवासीगण ग्राम बीकापुर थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी,पिन्टू रावत पुत्र परशुराम निवासी रसूलपुर थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी व करन राजपूत पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम भिटौली कला थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को गहबड़ी मोड़, जैदपुर से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण के कब्जे से उपरोक्त मुकदमे से सम्बन्धित 27 बंडल एल्युमीनियम बिजली तार (वजन करीब 1.5 कुंतल, 02 अदद तार कटर लोहा, 05 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद वैगनार UP 32 JN 2477, व 03 अदद मोटर साइकिल क्रमश: 1. TVS रायडर नं0 UP 32 PJ 3538,2. हीरो HF डीलक्स नं0 UP 32 MD 4215, 3. स्प्लेंडर प्लस नं0 UP 41 BJ 2341, व एक अदद आधार कार्ड, एक अदद पैन कार्ड तथा 915/- रूपये नकद बरामद किया गया।
पूछताछ पर अभियुक्तगण द्वारा रात्रि जैदपुर से पल्हरी मार्ग पर हो रहे विद्युत लाइन के सुदृढीकरण के तार को कोला इण्डियन आयल पेट्रोल पम्प के पास चुराने की घटना को स्वीकार किया गया है।