जैदपुर बाराबंकी। कस्बा सहित क्षेत्र मे स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया।इसी क्रम मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष थाना चौराहा स्थित जैदपुर आटो सेल्स एण्ड सर्विस (हीरो एजेन्सी) पर प्रोपराइटर मोहम्मद सालिम के नेतृत्व मे स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया गया।
एजेन्सी प्रांगण मे थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह व समाजसेवी मोहम्मद सालिम द्वारा संयुक्त रूप से झंडारोहण किया गया।इस अवसर पर थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह ने कहाकि हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो की अजीम कुर्बानियो के बाद सन् 1947 मे 15 अगस्त को भारत के निवासियो ने ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त की थी यह भारत का राष्ट्रीय पर्व है।उन्होने आगे कहाकि यह पर्व देश के कोने कोने मे बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
15 अगस्त 2024 हमारे देश भारत को आजाद हुए 77 वर्ष पूरे हो रहे है इस वर्ष हम 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे है।वही समाजसेवी मोहम्मद सालिम ने कहाकि भारत का स्वतंत्रता दिवस हर वर्ष 15 अगस्त को देश भर में हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है।यह प्रत्येक भारतीय को एक नई शुरूआत की याद दिलाता है। इस दिन 200 वर्ष से अधिक समय तक ब्रिटिश उपनिवेशवाद के चंगुल से छूट कर एक नए युग की शुरूआत हुई थी।
15 अगस्त 1947 वह भाग्यशाली दिन था जब भारत को ब्रिटिश उपनिवेशवाद से स्वतंत्र घोषित किया गया और नियंत्रण की बागडोर देश के नेताओं को सौंप दी गई।कोठी हीरो एजेन्सी पर पूर्व प्रमुख सिद्धौर रमेश चन्द्र वर्मा द्वारा झंडारोहण और राष्ट्रगान किया गया।
इस अवसर पर कस्बा इंचार्ज रनवीर सिंह,गुफरान खान, सलमान मियां,चांद खान,सभासद राम सिंह,साएम मेंहदी, निजामुद्दीन,मोहम्मद कासिम,अधिशासी अधिकारी आलोक वर्मा,मोहम्मद नसीम शाहरूख,मोहम्मद अल्ताफ,मोहम्मद सगीर,वकील खजूर, मिस्बा नेता,वसीम मेम्बर,शहाबुद्दीन सिद्दीकी,राजन बक्सोर,रामलखन,श्यामू जायसवाल,अलीम राईन,इरशाद मेम्बर,मास्टर मोहम्मद इस्राइल,मनीराम,इमदाद मामा,शैलेन्द्र जायसवाल,मास्टर अहमद,पूर्व प्रधान तब्बाव अंसारी,लाडू दालवाला,परवेज खान,शानू, सलमान सहित बड़ी संख्या मे लोग मौजूद थे।