ब्युरो रिपोर्ट--
कुर्सी बाराबंकी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा जपनद में कार्यरत सभी मेडिकल स्टोर्स पर सी०सी०टी०वी० कैमरे लगवाये जाने तथा नारकोटिक्स औषधियों की अनाधिकृत व्यक्तियों को बिक्री किये जाने पर प्रभावी रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज तहसील फतेहपुर में कुर्सी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 20 मेडिकल स्टोर्स पर सी०सी०टी०वी० कैमरे की सघन जांच की गई।
यह जानकारी औषधि निरीक्षक सीमा सिंह द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि इन मेडिकल स्टोर्स में, टिकैतगंज क्षेत्र में स्थित साई मेडिकल स्टोर, यादव मेडिकल स्टोर राज मेडिकल स्टोर, रवि मेडिकल स्टोर, अंसार मेडिकल स्टोर, शिवन मेडिकल स्टोर, शिवानी मेडिकल स्टोर, न्यू अंसार मेडिकल स्टोर, राज मेडिकल स्टोर,।
तथा रीवा सीवा क्षेत्र में गिरी मेडिकल स्टोर, महादेव मेडिकल स्टोर, ब्रदर्स मेडिकल एजेन्सी, सौरभ मेडिकल स्टोर, सिंह मेडिकल स्टोर, एवं अमरून चौराहा पर स्थित शुभम मेडिकल स्टोर, शुभ मेडिकल स्टोर तथा ए०एस० मेडिकल स्टोर पर सी०सी०टी०वी० कैमरे की जांच की गई।
उन्होंने बताया कि इन मेडिकल स्टोर्स में, शिवम मेडिकल स्टोर टिकैतगंज, शिवानी मेडिकल स्टोर टिकैतगंज, सिंह मेडिकल स्टोर निमोहा निन्दूरा, साई नेडिकल स्टोर टिकैतगंज, गिरी मेडिकल स्टोर निन्दूरा ब्रदर्स मेडिकल एजेन्सी निन्दूरा तथा सौरम मेडिकल स्टोर निन्दूरा, पर कैमरे लगे नहीं पाये गये।
जिनके सम्बन्ध में फर्मों को नोटिस जारी करते हुए दो दिवस के अन्दर सी०सी०टी०बी० कैमरे लगवाए जाने के निर्देश दिये गये। तथा यह चेतावनी दी गयी यदि दो दिवस के अन्दर कैमरे नहीं लगवाये जाते है तो फर्मों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही संपादित की जायेगी।