मसौली बाराबंकी। थाना क्षेत्र के हसनापुर मोड पर तेज रफ्तार बुलेरो की चपेट मे आने से 45 वर्षीय बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया घायल ग्राम बिलाखिया निवासी सपा नेता गणेश यादव पुत्र प्यारेलाल की हालत चिंताजनक बताई जा रही है ।
गुरुवार की देर शाम बाराबंकी बहराईच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हसनापुर मोड के निकट बाराबंकी की ओर से तेज रफ्तार मे आ रही बुलेरो ने सामने से आ रही बाईक को जोरदार टककर मार दी जिससे गंभीर रूप से घायल हुए बाईक सवार गणेश यादव पुत्र प्यारेलाल निवासी बिलखिया गंभीर रूप से घायल हो गये घायल गणेश यादव स्थानीय सपा का वरिष्ठ कार्यकर्ता है तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द सिंह गोप का खास आदमी है। सूचना पर पहुंची पी आर वी ने सीएचसी बड़ागांव मे भर्ती कराया जिसकी हालत चिंताजनक होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।