मसौली बाराबंकी। पारिवारिक विवाद के चलते मां के आँचल से दूर 18 माह के बच्चे को पाने के लिए लाचार माँ ने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है लाचार माँ ने पुत्र के न मिलने आत्मदाह की धमकी दी है ।
मामला थाना व कस्बा मसौली की बेबस माँ अजरा शाहीन का है मसौली निवासी जमाल वारिस की पुत्री अजरा शाहीन का विवाह सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर कटरा निवासी मो0 सुफियान पुत्र मो0 हनीफ के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ था जिनके एक डेढ़ वर्षीय पुत्र सिबतेन रजा है लेकिन ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर गत 30 जुलाई को सुसराल वाले डेढ़ वर्षीय पुत्र को छीनते हुए विवाहिता को घर से भगा दिया। माँ और बच्चे को एक दुसरे से अलग कर दिया! इससे परेशान होकर पीडिता ने सफदरगंज पुलिस में तहरीर देकर बच्चे को सुपुर्द कराने के लिए न्याय की गुहार लगाईं!