बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी में पुलिस के एक सिपाही ने खाकी को शर्मसार कर दिया। नशे में धुत इस सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
पुलिस के इस सिपाही ने सड़क पर काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्राॅमा किया। जिससे मौके पर तमाशबीनों की भीड़ लग गई।
राह चल रहे किसी शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पूरा मामला बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन रोड का है। जहां पर पुलिस के एक सिपाही ने बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। नशे में धुत सिपाही सड़क से किनारे जमीन पर लोट रहा था।
वह बोतल से अपवे ऊपर पानी डाल रहा था। नशे में टल्ली सिपाही का यह हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक सड़क पर चलता रहा। जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
वहां से गुजर रहे राहगीरों में से किसी एक ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।