मसौली बाराबंकी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (बड़ागांव) नवाबगंज में शिक्षारत दो सैकड़ा से अधिक छात्र छात्राओं को प्रधानाचार्य गौरव सिंह ने टेबलेट वितरण किया। टेबलेट पाने वाले छात्र छात्राएं खिलखिला उठे।
प्रधानाचार्य गौरव सिंह ने टेबलेट वितरण करते हुए कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा में चमत्कारी विकास के लिए स्मार्टफोन/टैबलेट देने की योजना लागू की गई है। निश्चित तौर पर टैबलेट का सदुपयोग करके शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति लाई जा सकती है। उन्होंने छात्रों से टैबलेट का सही प्रयोग करने का संदेश देते हुए कहा कि वे इसके माध्यम से तकनीकी क्षेत्र के नए नए प्रयोगों को आसानी से जान व समझ सकते हैं। प्रधानाचार्य ने कहा कि डिवाईस का उपयोग मात्र वीडियो देखने तक ही सीमित न रहे, अपितु इसका उपयोग अपनी पढ़ाई एवं कोर्स के स्तर को बढ़ाने के लिए किया जाये। शासन द्वारा इस डिवाईस पर प्रत्येक छात्र के विषय के अनुसार ऑनलाईन कोर्स निशुल्क उपलब्ध कराये जायेगें जिसके माध्यम से आप अपने विषय के बारे में सीमित न होकर नयी नयी तकनीकि के माध्यम से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
कार्यक्रम में कार्यदेशक श्रीमती मंजू वर्मा, सोनेलाल अनुदेशक, मनोज कुमार, रामगोपाल, आशुतोष प्रताप सिंह, तूफान सिंह व अन्य स्टाफ के लोग मौजूद रहे।