बाराबंकी। जनपद बाराबंकी में बंकी नगर पंचायत के सभासदों ने नवाबगंज तहसील के नवागत एसडीएम का स्वागत किया है। सभासद रजी सिद्दीकी के नेतृत्व में नगर के सभी सभासद नवाबगंज तहसील कार्यालय पहुंचे। वहां सभी सभासदों ने नए एसडीएम को पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया।
बता दें कि नवाबगंज तहसील के नवगत उपजिलाधिकारी राल्लपल्ली जगत साई को नगर के सभी सभासदों ने अपनी अपनी समस्याएं बताइए। इस दौरान सभी सभासदों ने अधिशासी अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी को बताया कि हमारे बंकी कस्बे की अधिशासी अधिकारी मोहिनी केसरवानी किसी भी सभासद से उसके क्षेत्र की समस्याएं नही सुनती।
सभासदों की समस्याएं सुनना तो दूर वह किसी भी सभासद से सही से बात भी करना उचित नहीं समझती। सभासदों ने आरोप लगाया कि अधिशासी अधिकारी मोहिनी केसरवानी के पास नगर पंचायत बंकी के साथ-साथ नगर पंचायत देवा की भी जिम्मेदारी है, वह इसी का हवाला देकर हमेशा अपने आप को बहुत ज्यादा व्यस्त बताते हुए अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लेती हैं।
नवागत उप जिलाधिकारी से भेंट करने के दौरान सभासदों ने कहा कि हमें आशा है कि नवागत उपजिलाधिकारी हम सभी सभासदों की समस्याओं को प्राथमिकता से लेते हुए कस्बा वासियों की हित में आवश्यक निर्णय लेंगे।
इस दौरान नगर के सभासद सभासद मो.रज़ी सिद्दीकी, मास्टर मो. इरफान, उपेन्द्र मोर्य, शन्नो, आयशा हनीफ, प्रतिनिधि-राहुल, प्रतिनिधि- मनीष गौतम, प्रतिनिधि-अवधेश यादव, सभासद अनुभव सैनी, आदि लोग मौजूद रहे।