लोनिकटरा बाराबंकी। प्रतिदिन की तरह एक व्यक्ति खाना खा पी करके अपने परिवार के साथ घर के बाहर बरामदे में सोया हुआ था तभी गांव के ही दो लोगों ने व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया जब हमले से व्यक्ति की मौत नहीं हुई तब हमलावरों ने उसे पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की जलते हुए व्यक्ति बाहर की ओर भागा और हमलावर यह दृश्य देखकर फरार हो गए आसपास के लोगों ने आग को किसी तरह बुझाया सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है जहां पर गंभीर हालत होने के चलते उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां पर व्यक्ति जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है ।
आपको बता देंगे पूरा मामला जनपद बाराबंकी के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत करमेमऊ मजरे लखौरा गांव से जुड़ा हुआ है जहां के निवासी संजय यादव प्रतिदिन की भांति अपना कामकाज निपटा करके अपने घर पहुंचता है परिवार के साथ खाना खाने के बाद घर के बाहर लेट जाता है उसके दोनों बच्चे घर के अंदर लेटे हुए थे रात्रि करीब 12:00 के आसपास गांव के ही दो व्यक्ति सुरेश और महेश संजय की जान लेने की नीयत से उसे पर धारदार हथियार से हमला कर देते हैं और संजय को बुरी तरह से घायल हो जाता है इस हमले से भी संजय की जब मौत नहीं होती है तो हमलावरों ने उसे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और हमलावर मौके से फरार हो गए ।
जलता हुआ व्यक्ति बाहर की ओर भाग आसपास के ग्रामीण भी जाग गए उन्होंने जैसे तैसे आग बुझ गया और लोनी कटरा थाना पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल संजय को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदीगंज में भर्ती कराया है जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत होने के चलते वहां के डॉक्टरों ने संजय को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है जहां पर संजय जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है तो वही पुलिस इस पूरे प्रकरण की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है और दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस हत्या करने के प्रयास की वजह का पता लग रही है ।