बाराबंकी। जिले में एक तहसीलदार ने एक बाढ़ पीड़ित पर थप्पड़ जड़ दिये। बाढ़ क्षेत्र में निरीक्षण के लिये गए तहसीलदार फोटो खींचने पर इतना खफा हो गए कि उन्होंने आव देखा न ताव बाढ़ पीड़ित की पिटाई कर दी। आरोप है कि ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद बाढ़ पीड़ित को उन्होंने छोड़ा। वहीं इस घटना के बाद से ग्रामीणों में गुस्सा है।
बाढ़ क्षेत्र का दौरा करने तहसीलदार रामनगर भूपेंद्र विक्रम सिंह बबुरी गांव पहुंचे थे। यहां से सरसण्डा और उसके बाद सुंदर नगर पहुंचे। यहां बाढ़ पीड़ितों से बातचीत कर बतनेरा गांव के पास विस्थापित किए गए बाढ़ पीड़ितों से हाल जान रहे थे। यहीं पर सुंदरनगर निवासी बाढ़ पीड़ित मो. इरफान ने मोबाइल से फोटो खींच ली। जिससे तहसीलदार का पारा चढ़ गया।
इरफान ने आरोप लगाया कि मीडिया के कुछ साथियों को फोटो भेजने के लिए वह फोटो खींच रहा था। जिसपर तहसीलदार ने पूछा फोटो क्यों खीच रहे हो। उसेक बाद उन्होंने फोन भी ले लिया। साथ ही अर्दली से कहकर गाड़ी में बैठा लिया। उसके बाद गाड़ी के अंदर तीन झापड़ मारे। इरफान के मुताबिक तहसीलदार मुझे पण्डितपुरवा गांव ले गए और वहां पर पूरा फोन फॉर्मेट करा दिया।