टिकैतनगर बाराबंकी। जिले में दो मांस विक्रेताओं के बीच किसी बात को लेकर बाजार में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्ष लाठी डंडे लेकर सामने आ गए और दोनों में जमकर लाठी डंडे चलने लगे।
दोनों पक्ष एक दूसरे को पीटने लगे। भारी बाजार लाठी डंडा चलाते देखा बाजार में भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने काफी देर बाद दोनों पक्षों को शांत कराया। इस दौरान लोगों ने मारपीट का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पूरा मामला बाराबंकी जिले के टिकैतनगर कोतवाली अंतर्गत सुखीपुर चौकी के पास खमौली सराय बरई बाजार का बताया जा रहा है। यहां शनिवार को बाजार लगी हुई थी। बाजार में लोगों की काफी भीड़भाड़ थी। इसी बीच बाजार में दुकान लगाए दो मांस विक्रेताओं के बीच किसी बात को लेकर कहा सनी होने लगी।
आसपास के दुकानदार कुछ समझ पाते इससे पहले ही दोनों मांस विक्रेता उग्र हो गए। दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडा लेकर आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते दोनों में लाठी डंडे चलने लगे। दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलते देखा बाजार में भगदड़ मच गई।
वहां पर मौजूद लोगों ने बाजार में हो रहे मारपीट का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। काफी देर तक बाजार में भगदड़ मची रही, इसके बाद लोगों ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया। वहीं बाजार में हुए मांस विक्रेताओं के बीच मारपीट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।