नवाबगंज बाराबंकी। नगर में स्थित फिटनेस बॉक्स जिम पहुंची रेलवे डीआईजी राकेश पुष्कर। जिम के ओनर असद साजिद ने उनका स्वागत किया। रेलवे डीआईजी ने जिम का निरीक्षण किया। जिम ट्रेनर व यूथ आइकॉन असद का जन्मदिन 4 सितंबर को है।
असद साजिद के जन्मदिन से पहले रेलवे डीआईजी राकेश पुष्कर उनके जिम पहुंची और उन्हें एडवांस में जन्मदिन की मुबारकबाद दी। असद साजिद ने रेलवे डीआईजी का आभार व्यक्त किया।