सफदरगंज बाराबंकी। बाराबंकी में एक मंदिर की जमीन पर कब्जा करने के नियत से कुछ दबंगों द्वारा मूर्ति को खंडित करने का मामला सामने आया है।
गांव के लोगों और मंदिर के पुजारियों में इस घटना के बाद से काफी नाराजगी है। उनका आरोप है कि प्लाटिंग करने वाले लोगों ने यह काम किया है। अगर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक यह मामला लेकर जाएंगे।
सफदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापगंज में स्थित प्रतापेश्वर शिव मंदिर से जुड़ा है। जहां पर प्लाटिंग कर रहे लोगों पर मंदिर को कब्जाने के लिये उसमें मिट्टी डलवाने और मूर्ति को खंडित करने का आरोप लगा है।
जिसके बाद से ग्रामीणों और वहां के पुजारियों में काफी रोष है। उनका कहना कि मंदिर की जमीन को कब्जा कर प्लाटिंग करने की नियत से यहां मिट्टी डलवाई गई और मूर्ति को खंडित किया गया है।
अगर इस कार्य को नहीं रोका गया और दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो हम लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक यह बात पहुंचाएंगे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।