बाराबंकी । भारत के इतिहास में 9 अगस्त के दिन को अगस्त क्रांति दिवस के रूप में जाना जाता है। दूसरे विश्व युद्ध में समर्थन लेने के बावजूद जब अंग्रेजों ने भारत को स्वतन्त्र करने से इनकार कर दिया तोे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने करो या मरो के नारे के साथ अंग्रेजों भारत छोेड़ों आन्दोलन के रूप में आजादी की अन्तिम जंग का ऐलान कर दिया जिससे अंग्रेजी हूकूमत में दहशत फैल गयी। ये आन्दोलन बम्बई के जिस पार्क से शुरू हुआ उसे अगस्त क्रांति मैदान के नाम से जाना जाता है। भारत छोड़ों आन्दोलन का प्रस्ताव कांग्रेस कार्यकारी समिती में पारित होते ही अंग्रेजी हुकूमत पहले से ही सतर्क हो गयी थी और गांधी जी को अगले ही दिन पूणें के आगा खान पैलेस में कैद कर दिया गया अहमद नगर किले में कांग्रेस कार्यकारी समिती के सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन युवा नेत्री अरूणा ,आसिफ अली गिरफ्तार नहीं की गयी और उन्होंने मुम्बई के गवालिया टैंक मैदान में तिरंगा फहरा कर गांधी जी के भारत छोड़ों आन्दोलन का शंखनाद कर दिया।
बाराबंकी उन अग्रणी जिलों में है जिन्होनें आजादी की लड़ाई में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया आज हम देश पर शहीद होने वाले या आजादी दिलाने वाले स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजनों को सम्मानित करके अपने को कांग्रेस परिवार के साथ गौरवान्वित महसूस करते है।
उक्त उद्वगार पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने आज 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित स्वतंत्रता संग्राम संनानियों के परिवारजनों को सम्मानित करने के कार्यक्रम में व्यक्त किये जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने किया।
पूर्व निर्धानित कार्यक्रम के अनुसार आज स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्व० रफी अहमद किद्वई के परिवार से जनाब मुईद अहमद किद्वई, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी रामेश्वर प्रसाद वर्मा के परिवार से नरेन्द्र कुमार वर्मा, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी सालिक राम वर्मा के परिवार से जसवन्त वर्मा, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी नन्हे लाल वर्मा के परिवार से प्रवीन वर्मा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी अवधराम वर्मा (बाबा) तथा छोटेलाल वर्मा (नाना) के परिवार से उनके पोते व नाती श्री सरवन वर्मा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी प्यारेलाल के परिवार से अनिल कुमार तथा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी पुत्तूलाल वर्मा के परिवार से डा0 राजकुमार वर्मा को माला पहनाकर व अंग वस्त्र दान कर पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया द्वारा सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को कविवर जितेन्द्र श्रीवास्तव उर्फ जीतू भैया ने अपनी वीर रस की रचना सुनाकर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।अगस्त क्रांति के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने कहा कि, हालाॅकि, गांधी जी ने अहिंसक रूप से आन्दोलन चलाने का ऐलान किया था लेकिन गांधी जी के करो या मरो के नारे के बाद लाल बहादुर शास्त्री के मरो नही मारो के नारे के साथ अंग्रेजों को भगाने का देशवासियों में ऐसा जुनून पैदा हो गया कि, जगह जगह बम विस्फोट हुये सरकारी इमारते गिरी परिवहन और संचार सेवायें ध्वस्त हो गयी और हड़ताल हो गयी और यह आन्दोलन देश को आजाद करा कर ही समाप्त हुआ। उक्त अवसर पर श्री प्रशान्त सिंह ने उपस्थित स्वतन्त्ऱता संग्राम सेनानी के परिवारजनों तथा कांग्रेसजनों को 9 अगस्त क्रांतिदिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला प्रवक्ता सरजू शर्मा, अजीत वर्मा, साइस्ता अख्तर, के0सी0 श्रीवास्तव, संजीव मिश्रा, मोईनुद्दीन अंसारी, रामचन्द्र वर्मा, अमित त्रिवेदी, फरहान वारसी, रजनीश वर्मा, सिद्दीक चैधरी, श्रीकान्त मिश्रा, मोनू वर्मा, सन्तशरण वर्मा, वीरेन्द्र वर्मा, जसवन्त वर्मा, पण्डित श्रीकान्त मिश्रा सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।