ब्युरो रिपोर्ट--
फतेहपुर बाराबंकी। तहसील फ़तेहपुर में उपजिलाधिकारी राजेश विश्वकर्मा की अध्यक्षता में रेहान अहमद - राजस्व निरीक्षक का विदाई समारोह आयोजित किया गया!
विगत 34 वर्षों से कई तहसीलों में अपनी सेवाएँ प्रदान करते हुए राजस्व निरीक्षक पद से रेहान अहमद सेवानिवृत्त हुए..!!इस मौक़े पर तहसील के समस्त लेखपाल एवं अन्य राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार,नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।
उपजिलाधिकारी महोदय ने संबोधन में कहा कि अपनी सेवाएँ देते हुए रेहान अहमद ने बहुत मेहनत और लगन से कार्य किया..और फरियादियो की समस्याओं को सुगमता से हल किया..इनके द्वारा किए गए कार्यों को याद रखा जाएगा..!!
इस मौक़े पर तहसीलदार वैशाली अहलावत, नायब तहसीलदार एवं परिवार वाले उपस्थित रहे!