सफदरगंज बाराबंकी । क्षेत्र में बगैर लाइसेंस के संचालित अस्पताल व बिना लाईसेंस के बेची जा रही अंग्रेजी दवाईयों के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग की टीम व जिला औषधि निरीक्षक ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर कार्यवाही की है ।
बुधवार को लखनऊ अयोध्या हाईवे स्थित सफदरगंज चौराहे पर अवैध रूप से संचालित हो रहे ग्रीन लाईफ मेडिकेयर ई क्लीनिक के नाम से बिना रजिस्ट्रेशन के कई वर्षों से संचालित था। जिसमें मरीज के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ और उनका आर्थिक शोषण किया जा रहा था ।
जानकारी होने पर बड़ागांव सीएचसी प्रभारी संजीव कुमार व उनकी टीम ने अस्पताल में छापेमारी कर दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की । कोई भी वैध दस्तावेज न मिलने पर सीएचसी प्रभारी संजीव कुमार अस्पताल के संचालन पर रोक लगाते हुए नोटिस दी है। दोबारा बिना रजिस्ट्रेशन के संचालन पर एफआईआर कराने की अल्टिमेटम दिया है।
अस्पताल में बिना बिल व लाईसेंस के बगैर मिली दवाईयों के सम्बन्ध में सीएचसी प्रभारी ने जिला औषधि निरीक्षक सीमा सिंह को अवगत कराया। सूचना पर पहुंची डीआई सीमा सिंह ने अस्पताल में मिली दवाईयों की जांच-पड़ताल की है। डीआई ने बताया कि अस्पताल में दवाईयां बिना बिल के मिली है। मौजूद संचालकों ने बताया कि बीएमएस के नाम से रजिस्ट्रेशन है। डीआई ने तीन दिनों में नोटिस देकर बिल व लाइसेंस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।