ब्युरो रिपोर्ट--
मसौली बाराबंकी। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय कुरथरा मजरे त्रिलोकपुर मे शिक्षकों की लापरवाही के चलते करीब 3 घंटे से अधिक समय तक स्कूल मे कैद रहे कक्षा 2 के छात्र के मामले मे जांच करने पहुंचे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पाण्डेय ने मौके पर पहुच कर जांच पड़ताल की तथा शिक्षको अभिभावकों के साथ पीड़ित परिवार से बयान लिए ।
बताते चले कि बुधवार को रामनगर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कुरथरा त्रिलोकपुर द्वितीय के प्रधानाध्यापक सहित शिक्षक घर जाने की जल्दबाजी मे कक्षा 2 के छात्र अरहान को विद्यालय मे ही बंद कर चले गये छात्र अरहान उमस भरी गर्मी में कई घंटा तन्हा कैद रहा। स्कूल बंद होने के बाद भी बच्चा घर न पहुंचने पर चिंतित परिजन स्कूल मे ताला बंद देख कर सहयोगियों के साथ डड़ियामऊ प्रीतमपुर त्रिलोकपुर दतौली बेरिया अमलोरा काफी तलाश की करीब 3 घंटे बाद सांय कालीन अचानक गांव वालों का फोन आया कि आपका बच्चा स्कूल में बंद है। अधिकारियों को सूचना देने के बाद मौके पर एक शिक्षा मित्र शिल्पी सोनी पहुच कर ताला खोल कर बच्चे को कैद से मुक्त किया।
( बच्चे को स्कूल भेजने से मां का इनकार )
गुरुवार को जब स्कूल खुला तो शिक्षक छात्र अरहान के घर बुलाने गये तो छात्र की माँ समीरून व पिता अलीमुद्दीन ने बच्चे को स्कूल भेजनें से इंकार करते हुए कहा की ऐसे लापरवाह शिक्षकों के सहारे बच्चे को नही भेज सकते जहा लापरवाही कूट कूट कर भरी हो ।
( विवादों से गहरा रिस्ता है स्कूल का )
ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में महिला शिक्षक हमेशा 1 घंटा देर से आती है। अगर कोई अभिभावक इस संबंध में सवाल कर दे या पूछ लें तो उसके खिलाफ छेड़छाड़ की तहरीर देकर पुलिस से टार्चर करवाती है। ऐसे ही 1 मामले का जिक्र करते हुए बताया कि 1 युवक को बहुत परेशान कर लिया और कई को धमकी दी गयी इस लिए स्कूल से ग्रामीण दूरी बनाकर रखते है।
( प्रधानाध्यापक निलंबित )
शिक्षकों की लापरवाही के चलते शिक्षा विभाग की हुई किरकिरी के चलते गुरवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी रामनगर के साथ विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय मे खामी ही खामी नजर आयी विद्यालय मे नामांकन सहित बच्चो की उपस्थित पर नाराजगी जताते हुए परिसर मे फैली गंदगी से गुस्सा आसमान पर चढ़ गया। प्रधानाध्यापक सुरेश चंद्र की लापरवाही एव काम के प्रति उदासीनता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए बीईओ कार्यालय पर अटैच किया है।