ब्युरो रिपोर्ट--
बाराबंकी । जिले में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। इस समय रॉयल्टी के नाम पर खनन माफिया जमकर मिट्टी बेच रहे हैं। अवैध तरीके से मिट्टी बेच रहे खनन माफियाओं पर न खनन विभाग ध्यान दे रहा है और न ही पुलिस कोई कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई न होने के चलते खनन माफिया जितनी मिट्टी रॉयल्टी वाले स्थान पर डालते हैं, उससे कहीं ज्यादा मिट्टी दूसरे स्थानों पर बेची जा रही है।
बुधवार की देर शाम अवैध तरीके से मिट्टी बेचने जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने एक बाइक सवार युवक टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया। हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों का कहना था कि उन्होंने कई बार स्थानीय पुलिस को अवैध तरीके से मिट्टी बेचने जा रहे डंपर की शिकायत की है। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने डंपर चालक को जमकर पीट दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने घायल बाइक सवार युवक और डंपर चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
बता दें कि बाराबंकी नगर कोतवाली क्षेत्र के उजद्दीपुर ग्राम पंचायत गदिया से ब्रिटानिया बिस्किट फैक्ट्री के लिए रॉयल्टी पर मिट्टी उठाई जा रही है। मिट्टी डालने का ठेका लिए खनन माफिया जितनी मिट्टी ब्रिटानिया बिस्किट फैक्ट्री में डालते हैं उससे कहीं ज्यादा मिट्टी वह अन्य स्थानों पर बेच रहे हैं। बुधवार की देर शाम उजद्दीपुर ग्राम पंचायत गदिया से मिट्टी लादकर एक तेज रफ्तार डंपर ब्रिटानिया बिस्कुट फैक्ट्री में मिट्टी न डालकर दूसरे जगह मिट्टी बेचने जा रहा था, इसी दौरान इस तेज रफ्तार डंपर ने सामने जा रहे एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक की बाइक चकनाचूर हो गई।
वहीं बाइक सवार युवक को भी गंभीर चोट आई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने डंपर चालक को पकड़ लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने डंपर चालक की जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों की पिटाई से डंपर चालक का एक कान और सर फट गया। डंपर चालक की पिटाई के बाद ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी जहांगीराबाद पुलिस को दी। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में हादसे की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने डंपर चालक और बाइक चालक को इलाज के लिए बाराबंकी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।