ब्युरो रिपोर्ट--
बाराबंकी।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन ने मंगलवार को नगर में एससीआर पर दिए गए बयान पर तंज कसा है। सुमन नें बिजली विभाग के संविदा कर्मियों के महीनों के बकाए का जिक्र करते हुए कहा है कि एनसीआर बनाने का मतलब ये नहीं है कि कर्मचारियों और जनता को भूखा मार दिया जाए। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बिजली विभाग के संविदा कर्मियों के भुगतान को जल्द अदा करने की मांग की है।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बताया कि जिले को राज्य राजधानी क्षेत्र में सम्मिलित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसका ये अर्थ नहीं है कि कर्मचारियों व जनता को भूखा मार दिया जाए। उन्होंने कहा कि मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में 1100 संविदा कर्मियों का वेतन दो-दो माह से नहीं दिया गया है। सुमन ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि संविदाकर्मियों से 24 घण्टे कार्य तो लिया जा रहा है, लेकिन वेतन भुगतान लगभग 10 से 11 हजार रुपये ही दिया जा रहा है। इससे इनका परिवार भुखमरी के कगार पर है, लेकिन विद्युत विभाग अपने ही कर्मचारियों का वेतन भुगतान न करके मुख्यमंत्री के सपनों को नष्ट कर रहा है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मांग कि है कि अविलम्ब विदुत विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करें।