ब्युरो रिपोर्ट
बाराबंकी। बाराबंकी में डायल 112 पुलिस के सामने ही कुछ दबंग युवकों के साथ काफी देर तक मारपीट करते रहे। दबंगों ने काफी देर तक सड़क पर गिरा गिरा कर लात घुसो से जमकर मारा पीटा। मारपीट के दौरान डायल 112 पुलिस मौके पर ही तमाशबीन बनी खड़ी रही और युवकों के मारपीट का तमाशा देखती रही।
युवकों के मारपीट के दौरान का किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया। इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने दबंगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पूरा मामला बाराबंकी नगर कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले में वर्मा कोठी के सामने का है। यहां बीच सड़क पर कुछ दबंग दो युवकों को आपस में जमकर मारपीट रहे थे। हैरान करने वाली बात यह थी कि जिस दौरान यह दबंग मारपीट कर रहे थे तो उन्हीं के सामने डायल 112 पुलिस उन्हें मारपीट करते हुए देख रही थी। युवकों के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद लोग बाराबंकी में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने लगे।
