ब्युरो रिपोर्ट-
बाराबंकी। जिला टेनिस बाल क्रिकेट स्कूल प्रतियोगिता का के डी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी में उदघाटन मैच नूर मोहम्मद इंटर कालेज बाराबंकी औऱयंग स्ट्रीम इंटर कालेज के बीच हुआ।
यंग स्ट्रीम ने पहले 8 ओवर में बैटिंग करते हुए 64 रन बना के 7 विकेट खोये, शिव ने 18 रन बनाये, अनस ने 2 ओवर में 2 विकेट लिए, नूर मोहम्मद कालेज केवल 8 ओवर में 43 रन बनाए 5 विकेट खो कर बना पायी,21 रन से यंग स्ट्रीम ने मैच जीत का सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मुख्य अतिथि के रूप में आये फैसल मतीन डायरेक्टर बाराबंकी प्लानर एण्ड डेवलपर्स विशेष अतिथि डॉ रवि आहूजा ने मैच का उदघाटन किया ।
मुख्य रूप से उपस्थित मोहम्मद अब्दुल रहमान लल्लू अध्यक्ष, मोहसिन मतीन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, असद साज़िदयूथ आइकॉन उप सचिव, अजीज अहमद अज्जू ,परवेज़ भाई, अमीर अली ,नेशनल हॉकी खिलाड़ी मजीब अहमद सिद्दीकी, राष्ट्रीय खिलाड़ी टेनिस बाल क्रिकेट मनीष सिंह,वालीवाल कोच रियाज,बाराबंकी क्रिकेट सचिव डॉ जावेद सैफ अख्तर सद्दू ,चाँद , बाबर, अनस भाई कामिल रिज़वी, दानिश सिद्दकी नेता युवा समाजवादी यादव तस्लीमा , चंदा रानी , धनजंय शर्मा सचिव टेनिस बॉल