ब्युरो रिपोर्ट-
बाराबंकी जिले में एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है। बाराबंकी शहर के सिविल लाइन छाया चौराहे के पास हाई टेंशन लाइन के एक खंभे पर शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई। हाई टेंशन लाइन के खंभे पर आग लगने से मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। हाई टेंशन लाइन को जलते देखा सड़क पर जाम लग गया। मौके पर जुटी भीड़ और सड़क पर लगे जाम के बीच बिजली विभाग की लेटलतीफी के चलते लोगों में आक्रोश दिखा। लोगों का कहना था कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह हादसा और भी बड़ा हो सकता है।
बता दें कि बाराबंकी के सिविल लाइन छाया चौराहे के पास शुक्रवार की देर शाम एक हाई टेंशन लाइन में शॉर्ट सर्किट की वजह से बिजली के खंभे में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि रोड पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत बिजली विभाग को दी, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। आखिरकार, स्थानीय लोगों की पहल पर काफी देर बाद बिजली काटी गई, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह पूरी तरह से बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा है। अगर समय रहते बिजली विभाग ने सप्लाई काट दी होती तो इस तरह की स्थिति नहीं बनती।